लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- लखीमपुर, संवाददाता। पति-पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव, साझा गृहस्थी और दहेज उत्पीड़न जैसे मामलों में परिवार को टूटने से बचने के लिए सुलह समझौते का प्रयास किया गया। एसपी के निर्देश पर महिला थाने में ऐसे 11 मामलों की सुनवाई हुई। इसमें पांच जोड़े फिर से एक साथ रहने को राजी हो गए, इनकी विदाई कराई गई। महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक शिल्पी शुक्ला ने काउंसलरों के सहयोग से 11 परिवारिक विवादों में पक्षकारों के मध्य सुलह का प्रयास किया। काउंसलर कुसुम गुप्ता, कय्यूम ज़रवानी के द्वारा दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा के उत्पीड़न, साझी गृहस्थी में निवास को लेकर उत्पन्न होने वाली समस्याओं के 11 शिकायती प्रार्थनापत्रों में दोनों पक्षों की काउंसलिंग की। पांच जोड़े पति-पत्नी की विदाई कराई गई है। चार मामले ऐसे थे जिसमें पति-पत्नी में अत्यधिक...