सिमडेगा, जुलाई 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। नालसा और झालसा के निर्देश पर डालसा द्वारा चलाए जा रहे 90 दिवसीय राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता अभियान को सफल बनाने के लिए प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम ने सभी मध्यस्थ के साथ बैठक की। मौके सचिव ने कहा कि 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में सुलह योग्य मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर कराएं। इसके लिए प्राधिकार द्वारा मामले के दोनों पक्षों को सूचना भेज कर मध्यस्थता केंद्र में पहुंचने की बात कही जा रही है। सचिव ने कहा कि अदालत में लंबित जिन मामलों को अदालत द्वारा सुलह के आधार पर निष्पादन के लिए मध्यस्थता केंद्र भेजा जाता है तो मध्यस्थ यह कोशिश करें कि दोनों पक्षों को समझा बुझा कर इसे निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि एक भी केस नन स्टार्टर ना रहे। मध्यस्थ से कहा कि वादकारियों के साथ एक सौहा...