रांची, अप्रैल 17 -- रांची। दहेज प्रताड़ना में सुलह की शर्त पर अदालत ने पति समेत 8 आरोपियों को बरी कर दिया। न्यायिक दंडाधिकारी कंचन कुमारी की कोर्ट में रूमी खातून ने सुलह होने की गवाही दी। इस पर कोर्ट ने मो. शाबीर राय, मकबुल राय, अंबरी खातून, मुस्कान, फातमा खातून, साजदा, आरजू, आरिफ व शबनम को बरी कर दिया। पीड़िता ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में ससुरालवालों पर पिठोरिया थाने में पिछले साल केस किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...