गंगापार, नवम्बर 15 -- मऊआइमा, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम महरौंडा निवासी सैयद सीमाब पुत्री सऊद आलम का आरोप है कि वह मानी उमरपुर गेस्ट हाउस में एक शादी समारोह में गई थी। आरोप है कि एक युवक ने कहा कि तुम्हारी खाला ने मुझ पर मुकदमा कर दिया है। उससे कहो कि सुलह हो जाए। सैयद सीमाब का आरोप है कि इंकार करने पर उसे मारा पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। सीमाब ने मऊआइमा थाने में ग्राम जमखुरी निवासी नौशाद अली पुत्र अहमद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...