गंगापार, जुलाई 10 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। मुकदमा में सुलह न होने पर घर पर रखे सामानों को तोड दिया गया और मार पीट कर जख्मी कर दिया गया। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम सिसई सिपाह निवासी विजय कुमार सरोज पुत्र बाबूराम का आरोप है कि उसके पुश्तैनी जमीन का मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा है। पड़ोसी आकर मुकदमा में सुलह करने की बात कही न मानने पर उसे और उसके बहनोई मनोज कुमार को मारपीट कर लहूलुहान करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घर पर रखे कीमती सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। विजय कुमार सरोज ने मऊआइमा थाने में कृपा शंकर, राधेश्याम, राम सजीवन, अरविंद कुमार, दारा, अमरनाथ, सुरच्छा दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...