मिर्जापुर, जुलाई 7 -- जिगना। थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी पीड़िता ने अपहरण के मामले में सुलह नहीं करने पर बीती रात पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने बीते 27 जून को रतनपुर नरोइयां गाँव निवासी भगवानदास के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। पीड़िता ने बताया कि रात तमंचा लेकर आए आरोपी ने दरवाजे पर सो रहे पिता को मुकदमे में सुलह नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर आस पास के लोगों एकत्रित हुए तो वह भाग निकला। वहीं पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों को पत्रक सौंप दुष्कर्म के मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...