सोनभद्र, सितम्बर 22 -- अनपरा, संवाददाता। दहेज उत्पीड़न के पुराने दो मामलों में सुलह न करने पर जान से मार डैम में फेंक देनी की धमकी का एक मामला अनपरा पुलिस ने दामाद समेत परिवार के चार लोगों पर दर्ज किया है। विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी सोनभद्र ने यह निर्देश रेनुसागर निवासी 44 वर्षीय एसएफ 3/2 रेनुसागर कालोनी संतोष कुमार पुत्र पांचू राम की शिकायत पर एसएसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में आरोपी पिंकू कुमार पुत्र अंजनी कुमार निवासी रेनुसागर कालोनी,अंजनी कुमार ,रीता देवी व नीतू के खिलाफ रविवार 21 सितम्बर को दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिकायत कर्ता संतोष कुमार का आरोप था कि उनकी पुत्री प्रिया का विवाह 2021 में आरोपी पिंकू के साथ हुआ था लेकिन पति पिंकू कुमार,ससुर अंजनी प्रसाद,सास रीता देवी व ननद न नीतू द्वारा लगातार दहेज को लेकर उत्पीड़न किया ...