गिरडीह, अक्टूबर 27 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पारसनाथ पर्वत पर पुलिस व बाइक चालकों के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है। बाइक चालक के साथ मारपीट के मामले में विरोध प्रदर्शन के बाद सुलह की कोशिश शुरू हो गई है। रविवार को पहाड़ के रास्ते दो पक्षों के बीच बैठक कर मामले को निपटाने की कोशिश की गई। पहाड़ पर वाहन परिचालन को लेकर नियम कानून पर चर्चा की गई। हालांकि विरोध प्रदर्शन के कारण रविवार को पहाड़ पर बाइक की सवारी बंद रही। बताया जाता है कि वन्य प्राणी आश्रयणी पारसनाथ में वाहन की सवारी पर पूर्णतः रोक लगाई गई है। वन्य प्राणी की सुरक्षा के साथ-साथ डोली मजदूर के हित को ध्यान में रखते हुए पूर्व की रघुवर सरकार ने भी इस पर रोक लगाई थी। रोकथाम के लिए स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश भी मिले थे। पहाड़ पर वाहन की सवारी पर रोक को लेकर पहाड़ की तलहटी पर सूचना पट्ट भी...