हजारीबाग, जून 17 -- हजारीबाग विधि प्रतिनिधि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान का शुभारंभ सोमवार को किया गया। यह विशेष मध्यस्थता अभियान 16 जून से प्रारंभ होकर 20 जून तक चलेगा। इस दौरान पति-पत्नी के बीच चल रहे विवादों का समाधान सुलह के आधार पर मध्यस्थता केंद्र में कराया जाएगा। इस अभियान के तहत पहले दिन सोमवार को पांच मामलों का समाधान आपसी सुलह के आधार पर कराया गया। जिसमें अलग रह रहे पति-पत्नी ने एक दूसरे का हाथ थामा। सुलह के बाद पति-पत्नी के चेहरे पर संतुष्टि की झलक साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। कई पति-पत्नी पिछले चार-पांच वर्षों से अलग-अलग रहकर वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे थे। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि यह बहुत ही अच्छी प्रक्रिया है। इस तरह के कार्...