कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। चरवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की निर्मला देवी पत्नी फूलसिंह ने बताया कि 26 सितंबर की सुबह जेठ अमर सिंह, जेठानी सुनीता व देवर रमेश कुमार ने बंटवारे की बात को लेकर उसकी और उसके पति की पिटाई की थी। हमलावरों की पिटाई से पति का हाथ टूट गया था। पीड़िता की मानें तो उसी दिन समझौता हो गया था। इसमें आरोपियों ने इलाज का खर्च देने की बात कही थी। आरोप है कि अब वह इलाज का खर्च नहीं दे रहे हैं। इससे परेशान पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...