सोनभद्र, दिसम्बर 7 -- सोनभद्र। जनपद में मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन को सुदृढ़ बनाने के लिए रविवार को महिला थाना राबर्ट्सगंज पर परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष महिला थाना सविता सरोज ने अपने टीम के साथ वैवाहिक विवाद से जुड़े कुल तीन दंपतियों की समस्याओं को सुनते हुए उनको एक साथ रहने के लिए राजी किया। काउंसलिंग के दौरान परिवारिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए दोनों पक्षों को समझाया गया तथा आपसी मतभेदों को दूर करने के लिए प्रेरित किया गया। काउंसलिंग के परिणामस्वरूप सभी तीन दंपति आपसी सहमति एवं सौहार्द के साथ पुन: साथ रहने के लिए तैयार हो गए। इसके अतिरिक्त दो प्रकरणों में अगली तिथि निर्धारित की गई, जिनमें दोनों पक्षों की सहमति से विस्तृत काउंसलिंग की जाएगी। महिला थानाध्यक्ष ने उप...