मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। व्यवहार न्यायालय में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बैठक की। एडीआर भवन में हुई बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारी (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के स्तर तक) शामिल हुए। इसमें प्राधिकार के प्रभारी सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता ने सुलहनीय अपराधिक वादों में निर्गत नोटिसों की समीक्षा की। इस दौरान सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने अपने-अपने न्यायालयों से निर्गत नोटिसों के बारे में जानकारी दी। साथ ही इनके निष्पादन पर चर्चा की। सभी को आठ मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए ससमय नोटिस का तामिला कराने को कहा गया। कहा गया कि अपने-अपने न्यायालय में चिह्नित वादों के संदर्भ में तिथि निर्धारित कर पक्षकारों को बुलवाया जाए। प्री-सिटिंग कर उन्हें समझा क...