बाराबंकी, मई 23 -- दरियाबाद। घरेलू बंटवारे में सुलहनामा लिखवाने के लिए सिपाही पर पांच हजार रुपये मांगने का आरोप लगा है। रुपये नहीं देने पर सिपाही ने पीड़ितों को भगा दिया है। इस संबंध में सीओ रामसनेहीघाट को पीड़ित ने शिकायती पत्र दिया है। कोतवाली दरियाबाद अंतर्गत ग्रामसभा दनापुर क्यामपुर के मजरे अम्बर पुरवा गांव निवासी अवधेश कुमार पुत्र हनोमान ने क्षेत्राधिकारी रामसनेही घाट को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके भाई नोखेलाल पुत्र हनोमान के साथ घरेलू बंटवारा का विवाद चल रहा था। जिसके सम्बन्ध में उसकी पत्नी ने कोतवाली दरियाबाद में तहरीर देकर न्याय की मांग की थी। बंटवारे के प्रकरण में युवक के बड़े भाई राम सागर ने मध्यस्था करते हुए दोनों भाइयों अवधेश व नोखेलाल के बीच आपसी सहमति से बंटवारा करा दिया। जिसकी सूचना अवधेश ने कोतवाली दरियाबाद में जाकर दी ...