अल्मोड़ा, फरवरी 21 -- एनसीसी मैदान में 25 फरवरी से प्रस्तावित व्यवसायिक मेले का विरोध फिलहाल थम गया है। शुक्रवार को छावनी प्रशासन के साथ हुई संयुक्त बैठक में तय हुआ कि मेला 15 के बजाए अब आठ दिन का होगा। मेले में सिर्फ हथकरघा से संबंधित सामग्री ही बेचने की अनमुति दी जाएगी। एनसीसी खेल मैदान में व्यावसायिक मेले के विरोध में व्यापारियों के साथ ही खेल प्रेमी और खिलाड़ी भी आ गए थे। इस संबंध में व्यापारी नेताओं ने पहले संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद और फिर कैंट सीईओ को ज्ञापन सौंप मेला नहीं लगाने की मांग की थी। कहना था कि नगर का व्यापार पहले ही मरणासन्न है, आए दिन हो रहे मेलों से व्यापारियों का आर्थिक नुकसान होता है। खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का कहना था कि रानीखेत में मैदान का अभाव है, ऐसे में एकमात्र एनसीसी मैदान में जैसे तैसे युवा खेल रहे हैं...