टिहरी, सितम्बर 11 -- मुख्य बाजार थत्यूड़ में स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सुलभ शौचालय में स्थाई सफाई कर्मचारी नहीं होने के कारण शौचालय की नियमित सफाई नहीं हो पाती है। स्थानीय जनों ने सुलभ शौचालय के लिए नियमित कर्मचारी नियुक्त करने की मांग की है। मुख्य बाजार थत्यूड़ में वर्ष 2012-13 में 25 लाख की लागत से निर्मित सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण पर्यटन विभाग ने करवाया था। जिसमें पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय और स्नानागार बनाये गये थे। किंतु शौचालय में स्थाई सफाई कर्मचारी नहीं होने के कारण शौचालय की नियमित सफाई व उचित रखरखाव नहीं होने से शौचालय मे गंदगी व बदबू आने से शौचालय के आस-पास के दुकानदारों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके साथ ही यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों को सामना ...