सीतामढ़ी, सितम्बर 27 -- सीतामढ़ी। शुक्रवार को पुनौराधाम एवं सदर अस्पताल में नवनिर्मित 5 सीटर अत्याधुनिक सुलभ शौचालय का उद्घाटन किया गया। यह परियोजना आईओसीएल, बरौनी रिफाइनरी, बरौनी के सीएसआर उत्तरदायित्व के अंतर्गत प्राप्त निधि से सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन, पटना द्वारा संचालित की गई है। शौचालय उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित स्थानीय विधायक मिथिलेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ.अखिलेश कुमार,उपाधीक्षक डॉ.मुकेश कुमार रिफाइनरी इंडियन ऑलय कॉपरेशन के कार्यपालक निदेशक सत्य प्रकाश के द्वारा संयुक्त रुप उद्घाटन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने नवनिर्मित शौचालय की प्रसंशा की और शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी ऐसी सुविधा निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। उद्घाटन के बाद विधायक ने कहा कि सदर अस्पताल में पे एंड यूज सा...