कोडरमा, जनवरी 24 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोडरमा व्यवहार न्यायालय स्थित जिला न्याय सदन सभागार में पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, एडीआर और नालसा स्कीम से संबंधित एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला (मल्टी स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन) का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रमाकान्त मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम गुलाम हैदर, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश, अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गौतम कुमार, न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया और न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योत्सना पांडेय ने किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाकांत मिश्रा ने कहा कि ...