नवादा, नवम्बर 22 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता कृषि प्रधान क्षेत्र वारिसलीगंज के किसानों को महंगे कीमत पर डीएपी खरीदने में पसीना छूट रहा है। सरकार द्वारा अनुदानित बीज तो भीड़ भाड़ का सामना करने के बाद उपलब्ध हो जा रहा है। परंतु खरीफ हो या रबी उर्वरक के लिए किसानों को बिस्कोमान को छोड़ अन्यत्र महंगे मूल्य पर खरीदने की विवशता होती है। खरीफ मौसम में धान रोपनी के समय भी विस्कोमान से डीएपी गायब रहा। जिस कारण किसान बाजार से डेढ़ गुना कीमत देकर अपनी फसलों में डीएपी का छिड़काव किया। अब रबी की बोआई क्षेत्र में वृहत पैमाने पर चल रही है। जबकि बिस्कोमान से डीएपी गायब बताई जा रही है। किसान 1350 रुपये वाली डीएपी 1700-1800 सौ रुपये में खरीदकर गेहूं बुआई में प्रयोग कर रहे हैं। हालांकि बाजार की दुकानों में डीएपी की उपलब्धता पर्याप्त है, लेकिन लाइसेंसी दुकानदार...