प्रयागराज, जून 8 -- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन, उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। दो दशक पुरानी स्वास्थ्य नीति में परिवर्तन करके आम आदमी तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का कार्य किया गया। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र और अमृत फार्मेसी पर लोगों को सस्ती दवाएं मिल रही हैं। यह सुविधाएं आम आदमी के लिए सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और किफायती भी हैं। देश में पहले जहां सात एम्स थे वहीं अब इसकी संख्या बढ़कर 23 हो गयी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। प्रारंभिक स्तर पर इलाज के लिए 1.77 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हो रहे हैं, जिसमें 12 तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। अनुप्रिया पटेल रविवार को सर्किट हाउस...