सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- सुलतानपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की वर्षों से लंवित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक संसाधन केंद्र कुड़वार पर शनिवार को बैठक हुई। अध्यक्षता संघ ब्लॉक अध्यक्ष निजाम खान ने की। बैठक में आगामी एक मई को प्रस्तावित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई। धरने के माध्यम से शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, प्रोन्नत वेतनमान, चयन वेतनमान की त्रुटियों, स्थानांतरण, दिव्यांग भत्ता, विद्यालय समय निर्धारण, आधार कार्ड संशोधन की बाध्यता और लंवित पदोन्नतियों जैसे बुनियादी मुद्दों पर शासन का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...