सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सुलतानपुर में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान (एफएलएन) पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। डायट प्राचार्य हरिकेश यादव ने समापन अवसर पर सभी संदर्भदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण आप सभी को ब्लाक स्तर पर सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों को देना है। इसलिए आप सभी प्रशिक्षण माड्यूल व पीपीटी का अध्ययन करके शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होंने सभी संदर्भदाताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है, कि हमारे विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी बच्चों में समझ के साथ पठन, लेखन, जोड़, घटाव, गुणा व भाग करने की दक्षता अनिवार्य रूप से विकसित हो जाए। डायट प्रवक्ता सुनील कुमार बरनवाल ने सभी संदर्भदाताओं से कहा कि प्...