सुल्तानपुर, मई 25 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूह की दीदियों को सशक्त बनाने के लिये सीसीएल ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके तहत जनपद में 5470 समूह को लाभ मिलेगा। जिले राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों की संख्या 14998 है। जिसमे से अभी तक सात हजार समूहों को सीसीएल ऋण नहीं मिला है। शासन से इस साल 5470 का सीसीएल कराने का लक्ष्य निर्धारित है। जिनका सीसीएल कराने के लिये पत्रावली तैयार कराने का कार्य सुरू हो गया है। अभी तक 650 समूह की फाइल बैंक में जमा हो गई है। सीसीएल होने के बाद प्रत्येक समूह प्रथम बार में डेढ़ लाख रुपये ले सकेंगे। इसे जमा करने के बाद सेकेंड क़िस्त तीन लाख व तीसरी क़िस्त 6 लाख रुपये मिलेगी। जिससे समूह की दीदियों को रोजगार स्थापित करने मे सहायता मिलेगी...