सुल्तानपुर, अगस्त 29 -- धनपतगंज, संवाददाता। विकासखण्ड के पीरो सरैया गांव में रासन की दुकान की जांच के लिये पहुंचे अधिकारियों ने 395 कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए। सोमवार को हुई जांच में ग्रामीणों ने पारदर्शी तरीके से जांच न करने का आरोप लगाया था। गुरुवार को एक बार फिर पीरो सरैया गांव में अधिकारियो ने राशन की दुकान की जांच कर कार्डधारकों के बयान दर्ज किए। जिलाधिकारी से हुई शिकायत के बाद एसडीएम सदर विपिन कुमार द्ववेदी, खण्ड बिकास अधिकारी दिब्या सिंह, एआरओ कादीपुर हेमंत कुमार ने पहुंचकर कोटे की जांच कर 200 से अधिक कार्ड धारकों के बयान दर्ज किया था। परंतु गांव के ही कुछ लोगो ने जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठाया था। इसके चलते एसडीएम सदर बिपिन चन्द्र द्विवेदी ,खण्ड विकास अधिकारी दिब्या सिंह समेत अन्य अधिकारियो ने दुबारा गांव स्थित कम्पोजिट बिद्य...