सुल्तानपुर, मई 17 -- गोसाईंगंज, संवाददाता। किसान सहकारी चीनी मिल क्षेत्र अंतर्गत एक मई से शुरू हुआ गन्ने का सर्वे अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। 30 जून तक चलने वाले इस सर्वे के तहत अब तक लगभग 350 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गन्ने की फसल का सर्वेक्षण किया जा चुका है। जबकि इस पूरे अभियान का लक्ष्य 1700 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। किसान सहकारी चीनी मिल की सर्वेयर टीमों ने 17 मई तक 350 हेक्टेयर क्षेत्र का गन्ना सर्वे पूरा कर लिया है। सर्वे टीम में शामिल तौल लिपिक एवं गन्ना सर्वेयर अवधेश सिंह शोभीपुर गांव में गन्ना किसानों के साथ खेतों का निरीक्षण करते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों की ओर से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि तय समय सीमा के भीतर सर्वे कार्य को हर हाल में पूरा किया जाए। इसी क्रम में सर्वेयर लगातार गांव-गांव जाकर गन्ना किसान...