सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- सुलतानपुर। प्रधानमंत्री आवास प्लस के तहत आवास विहीन परिवारों को आवास मुहैया कराने के लिए हुए सर्वे का सत्यापन चालू है। लाभार्थियों की ओर से किया गया सेल्फ सर्वे के सत्यापन में एक चौथाई भी पात्र नही मिल रहे है। जिले में अभी तक 34 हजार 377 लोगों के सत्यापन में केवल 6244 लोग पात्र मिले है। परियोजना निदेशक ने बताया कि अभी उनकी ओर से भी क्रास चेकिंग की जाएगी। पात्र किए गए लोगों में अपात्र मिलने पर सत्यापन करने में लगे कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में आवास विहीन परिवार का सर्वे कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया था। जिसके लिए सर्वेयर तैनात किए गए थे। शासन ने लाभार्थियों को खुद वेबसाइट के माध्यम से सर्वे करने की अनुमति दी गई थी। जिले में 53हजार से अधिक लाभार्थियों की ओर से खुद का सर्वे किया गया है। जिसका ...