सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- चांदा। शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 संजय कुमार श्रीवास्तव ने टीम के साथ ग्राम छतौना कला में दबिश दी। गांव में 28 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा मौके पर तीन कुंतल लहन नष्ट कराया गया। इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए। क्षेत्र स्थित ईंट भट्ठा पर भी दबिश दी गई। ईंट भट्ठा मालिक को इस बात के कड़े निर्देश दिए गये कि उनके यहां किसी भी प्रकार की अवैध शराब नहीं बननी चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...