सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- कूरेभार, संवाददाता। धनजई गांव में करीब 27 वर्ष पूर्व दर्ज मारपीट के मामले में अब पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुनादी कराकर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी सूरसती पत्नी रामकृष्ण, देवराजी पुत्री रामकृष्ण और प्रभु नारायण पुत्र रामकृष्ण के खिलाफ वर्ष 1998 में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप है कि आरोपी लगातार कोर्ट की कार्रवाई से अनुपस्थित रहकर अवहेलना करते रहे। इस पर अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ कुर्की वारंट जारी कर दिया। आदेश के अनुपालन में हल्का दरोगा सूर्यपाल सिंह ने गांव पहुंचकर आरोपियों के घर पर मुनादी करवाई और कुर्की नोटिस चस्पा की। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में चर्चा है और आरोपियों के बीच खलबली का मा...