सुल्तानपुर, नवम्बर 19 -- सुलतानपुर, संवाददाता। युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 26 नवंबर से शुरू होगा। बालक/ बालिकाओं की सब जूनियर,जूनियर, सीनियर वर्ग में एथलेटिक्स वॉलीबॉल कुश्ती कबड्डी बैडमिंटन फुटबॉल भारोत्तोलन एवं जूडो की खेल स्पर्धा का आयोजन होना है l विधानसभा सुलतानपुर के प्रभारी चांद मोहम्मद की देखरेख में 26 व 27 नवंबर को श्री अवध फिजिकल अकैडमी रामेश्वर दास इंटर कॉलेज श्याम नगर ग्राउंड योगी वीरमें होगी। विधानसभा लंभुआ के प्रभारी पूजा यादव की देखरेख में सर्वोदय इंटर कॉलेज लंभुआ में 6-7 दिसंबर को प्रतियोगिता होगी, विधानसभा कादीपुर की प्रतियोगिता स्मृति प्रजापति की अगुआई में 27-28 नवंबर नेशनल इंटर कॉलेज कादीपुर में होगी। विधानसभा ईसौली और सदर की प्रभारी प्रियंका मौर्या होंगी...