सुल्तानपुर, नवम्बर 20 -- गोसाईगंज, संवाददाता। जयसिंहपुर क्षेत्र की दौलतपुर नयेपुरवा सड़क की विशेष मरम्मत के लिए 23 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। लंबे समय से जर्जर मार्ग को लेकर ग्रामीण लगातार आवाज़ उठा रहे थे। खस्ताहाल स्थिति पर हिंदुस्तान अख़बार में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय 'राज बाबू' ने संबंधित विभाग को पत्र लिखा था, जिसके बाद मरम्मत प्रक्रिया को मंजूरी मिली है। यह सड़क लगभग 25 वर्ष पहले ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बनवाई गई थी। विभागीय हस्तांतरण न होने के कारण वर्षों तक इसका नवीनीकरण अटका रहा। अब बजट स्वीकृति के साथ मरम्मत कार्य शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में जेई रवि मौर्य ने बताया कि सड़क मरम्मत के लिए बजट जारी कर दिया गया है और जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।...