सुल्तानपुर, मई 25 -- सुलतानपुर। वर्ष 2010 में अमेठी जिले के सृजन के साथ जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय के निर्माण की कवायद जो शुरू हुई, वह 15 वर्ष का समय बीतने के बाद भी जारी है। विद्यार्थियों को जयसिंहपुर स्थित एक सरकारी भवन में रखकर शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा। जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते वर्ष 2017 तक 22 करोड़ की राशि से तैयार होने वाला विद्यालय अब करीब 40 करोड़ से अधिक की लागत में तैयार होगा, लेकिन कब तक समय नहीं निर्धारित है। वर्ष 2010 में सुलतानपुर जिले से अलग होकर अमेठी जिले का सृजन किया गया। उस समय लोक सभा सुलतानपुर के सांसद डॉ. संजय सिंह थे। जिले में मौजूद जवाहर नवोदय निद्यालय अमेठी जिले के हिस्से में जाने पर यहां नए विद्यालय का निर्माण कराने के लिए पूर्व सांसद ने प्रयास किया। सफलता 2011में मिली।...