सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- अखण्डनगर,संवाददाता। कार के अंदर बंद होने से एम्बुलेंस कर्मी दम्पति के इकलौते मासूम बेटे के मौत से अखण्डनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए दम्पति मासूम के शव को लेकर अपने गृह जनपद गांव लेकर चले गए। अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के रामपुर खरगीपुर गांव निवासी आलोक कुमार तिवारी 112 सेवा की एम्बुलेंस में ड्राइवर और उनकी पत्नी दामिनी तिवारी भी 112 सेवा की एम्बुलेंस में ही ईएमटी के पद पर अखण्डनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत थे। दोनों अखण्डनगर के पारा बासूपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सरकारी आवास में रहते थे। करीब 2:30 बजे कार के अंदर हुई बच्चे की मौत से पूरे अस्पताल परिसर से चीखें निकलने लगीं। सीएचसी प्रभारी डॉ. ...