सुल्तानपुर, जून 5 -- कूरेभार, संवाददाता। सवा दो लाख रूपये कीमत की मुर्गियां चोरी से बेचे जाने के मामले में 19 दिन बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कूरेभार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। काफी जद्दोजहद के बाद आरोपी पिकअप वाहन स्वामी और चालक को नामजद करने के बाद अब पुलिस गिरफ्तारी से कतरा रही है। बताते चलें कि, कूरेभार थानाक्षेत्र अंतर्गत पूरेबदल दुबे मजरे बहादुरपुर निवासी अवधेश मिश्र पुत्र नन्हेंलाल मुर्गा-मुर्गी खरीदने व बेचने का कारोबार करते हैं। उनका आरोप है कि, 17 मई को एक पोल्ट्री फार्म से करीब सवा दो लाख रूपये कीमत की मुर्गियां सेउर चमुरखा निवासी रमाकांत पाल की पिकअप पर लदवाकर सिद्धार्थनगर भेजने के लिए रवाना किया था। वाहन चालक महेंद्र पुत्र छोटेलाल निवासी सेमर चमुरखा 18 मई तक सिद्धार्थनगर के व्यापारी के नहीं पहुंचे। चालक महेंद्र का फ...