सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- सुलतानपुर, संवाददाता। शहर में स्थित तालाबों को अलग-अलग नाम देकर नगर पालिका की ओर से नागरिकों के पर्वों में उपयोग के लिए सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। लेकिन नरायनपुर वार्ड के लक्ष्मणपुर स्थित जानकीकुण्ड तालाब की सफाई के साथ सुंदरीकरण के लिए 90.52 लाख रुपए की धनराशि निर्धारित की गई। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की ओर से नौ महीने पहले कांस्ट्रक्शन कम्पनी को परियोजना पर काम कराने के लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया। 14 लाख रुपए की धनराशि का कांस्ट्रक्शन कम्पनी को भुगतान भी कर दिया गया। सुंदरीकरण तो दूर,तालाब में स्थित जलकुम्भी की सफाई तक नहीं हो सकी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत नगर पालिका ने शहर के अंदर स्थित तालाबों की अमृत योजना के तहत सौंदर्यीकरण कराने की योजना बनाई है। जिसमें करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च कर तालाबों...