सुल्तानपुर, सितम्बर 18 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सिंघनी स्थित पुरुषोत्तम सिंह महाविद्यालय में मंगलवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से 137 बच्चों को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक और सुलभ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विद्यार्थियों को टैबलेट मिलने से पढ़ाई में तकनीकी सुविधा उपलब्ध होगी और वे समय के साथ कदमताल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि डिजिटल शिक्षा आने वाली पीढ़ियों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगी और ग्रामीणंचल के बच्चों को भी तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय पर...