सुल्तानपुर, मई 17 -- सुलतानपुर। संगीत कार्यशाला 'सुर-संगम ' का शुभारंभ डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या लता सिंह ने किया। प्रधानाचार्या ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यशाला में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। बच्चे कार्यशाला के अंतर्गत संगीत परिचय के साथ ही साथ गायन और वादन की बारीकियों को भी सीखेंगे। कार्यशाला उप्र संगीत नाटक अकादमी लखनऊ के तत्वावधान में 30 मई तक विद्यालय में संचालित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...