सुल्तानपुर, मार्च 8 -- बल्दीराय, संवाददाता। लड़की को बचाना है, लड़की को पढ़ाना है। इस उद्देश्य के लेकर हर्ष महिला पीजी. कालेज देहली बाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने चयनित ग्राम शुकुलपुर में रैली निकाली, जिसमें छात्राओं ने ने नागरिको को लेंगिक भेद‌भाव के किस तरह दूर किया जाय बताया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चल रहे शिविर चौथे दिन पीजी कॉलेज की छात्राओं ने। रैली निकालते हुए कहा कि बेटी है अनमोल उपहार शिक्षा है उसका अधिकार। लड़की को बचाना है लड़की को पढ़ना है के नारों के साथ ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि एक बेटी पढ़ने से पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है हम सभी को बेटी और बेटे में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए वर्तमान समय में बेटियां चांद पर जा रही है। लड़कों से वो किसी भी काम में प...