सुल्तानपुर, जुलाई 7 -- सुलतानपुर, संवाददाता। खेल निदेशालय के निर्देशानुसार पन्त स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न खेलों हैण्डबाल, एथलेटिक्स, फुटबाल, बैडमिंटन, कुश्ती एवं वालीबाल में चार दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया l पहले दिन बालिका वर्ग की हैण्डाल प्रतियोगिता संपन्न हुई l जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर की अगुआई में प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि शैलेंद्र प्रताप सिंह विधान परिषद सदस्य के द्वारा किया गया l हैंडबाल कोच प्रवीण मिश्रा ने बताया की प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे माध्यमिक से एमजीएस, बेसिक से जूनियर नारायणपुर, और कंपोजिट विद्यालय पुरेअजमत, मिलेनियम वर्ल्ड, स्टेडियम ट्रेनीज , डीएचए, लिटिल एंजेल ए और बी टीम ने प्रतिभाग किया l दिन भर चले मैच में सेमीफाइनल में स्टेडियम, डीएचए, जूनियर नराय...