सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- गोसाईगंज, संवाददाता। हाईकोर्ट में फर्जी सुलहनामा लगाने के आरोप में जयसिंहपुर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र निदूरा गांव निवासी भीम यादव ने अर्जुनपुर निवासी राम उजागिर के ऊपर फर्जी कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर मां की जमीन का बैनामा कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में राहत पाने के लिए आरोपी ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट में आरोपी ने एक सुलहनामा प्रस्तुत किया था। जिसकी हाईकोर्ट ने जांच करवाई। जांच में सुलहनामा फर्जी पाया गया। इसी मामले में पुलिस को आरोपित की तलाश थी। शुक्रवार दोपहर करीब पौने एक बजे उप निरीक्षक प्रेम नारायन राजपूत और कांस्टेबल अरुराज यादव ने आरोपित राम उजागिर पुत्र शीतला प्र...