सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- हलियापुर। हलियापुर क्षेत्र में चोरों का भय लोगों में इस कदर व्याप्त है कि लोग रतजगा करने पर मजबूर हो गए हैं। शुक्रवार की रात में हलियापुर स्थित हनुमानगढ़ी के पीछे खड़ंजा मार्ग के पास स्थित रैदास टोले में चोर घर के छत के ऊपर चोरी की इरादे से चढ़े। लेकिन हल्ला-गुहार पर वे भाग निकले। इसके अलावा कुवांसी व कांकरटोला में भी रात में चोर-उचक्के काफी दिनों से सक्रिय हैं। इसके बाद राम अवतार के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। आसपास के लोग लाठी डंडा लेकर दौड़ी लेकिन चोरों का पता नहीं चला। फिलहाल संभ्रांत लोगों ने समझाया कि रात में नजर रखो और कुछ लोग जागते भी रहो। विद्युत पोल पर उजाले के लिए सीएफएल लगाने की आवश्यकता है। पुलिस को भी सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...