सुल्तानपुर, जून 28 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले के कादीपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हरिश्चन्द्रपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक गंगाराम की ओर से कक्षा पांच,कक्षा 10और संस्कृत की परीक्षा में जन्मतिथि बदलकर 69000 भर्ती में शिक्षक की नौकरी हासिल की। इस मामले की शिकायत पर खण्ड शिक्षाधिकारी कादीपुर ने प्रकरण की जांच की। बीईओ ने जांच आख्या में सहायक अध्यापक गंगाराम को दोषी पाया। बीईओ की आख्या पर बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने गंगाराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसकी जांच बीईओ धनपतगंज को सौंपी गई है। अम्बेडकरनगर जिले के ग्राम सलाहुद्दीनपुर निवासी राजनरायण पुत्र हीरालाल ने आरोप लगाया कि कादीपुर ब्लॉक के प्राथमिक हरिश्चन्द्रपुर के सहायक अध्यापक गंगाराम की ओर से कक्षा पांच से लेकर कई कक्षाओं को पास करने में जन्मतिथि बदली। जालसाजी के आधार पर 6900...