सुल्तानपुर, नवम्बर 2 -- सूरापुर, संवाददाता। हनुमत रामलीला समिति सूरापुर पुरानी बाजार के तत्वावधान में आयोजित रामलीला मंचन के आखिरी दिन राम-भरत मिलाप के बाद राजा हरिश्चंद्र नाटक के मंचन के साथ सम्पन्न हो गई। कलाकारों ने हरिश्चंद्र नाटिका का जीवंत मंचन कर नाटक के जरिए सत्य के रास्ते पर चलने का संदेश दिया। यह भी बताया कि हमेशा सत्य की ही जीत होती है। व्यक्ति को दुख की घड़ी में भी संयम और सत्य का रास्ता नहीं छोडना चाहिए। इसके अलावा राम-भरत मिलाप,राम दरबार का भी मंचन किया गया। भाइयों का मिलन देख लोगों की आखें भर आईं। मंच पर पूर्व प्रधान राधेश्याम सिंह व आयोजक भवानीपुर प्रधान प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश जायसवाल प्रबंधक बालिका इण्टर कालेज ने पूर्व में अभिनय करने वाले रामचेत सोनी, रामचन्दर सोनी, लालचंद अग्रहरि, सुधीर बरनवाल, अरुन बरनवाल, बंशीलाल बरनवा...