सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- भदैया, संवाददाता। भदैया ब्लॉक के हनुमानगंज पंचायत भवन पर गुरुवार को किसान रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दोपहर तक कुल आठ किसानों की रजिस्ट्री पूरी की जा चुकी थी, जबकि करीब चालीस किसानों ने पहुंचकर प्रक्रिया की जानकारी ली। शिविर में ग्राम प्रधान हनुमानगंज सूरज सिंह, लेखपाल राम बहाल चौरसिया और कृषि बीज गोदाम प्रभारी डॉ. बृज मोहन कनौजिया मौजूद रहे। कृषक अरविंद गुप्ता, सूर्यलाल, कुलदीप कसौधन, अयोध्या वर्मा, हरिश्चंद्र सहित अन्य किसानों ने भी पहुंचकर रजिस्ट्री प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने किसानों को बताया कि रजिस्ट्री से जुड़े सभी कार्य पारदर्शी तरीके से किए जा रहे हैं, ताकि हर पात्र किसान को योजनाओं का लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...