सुल्तानपुर, नवम्बर 22 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के शाहपुर में हदबरारी के बाद लगाए गए खूंटे को उखाड़ने का मामला सामने आया है। पीड़ित आनंद प्रकाश मिश्र ने अपनी शिकायत में बताया कि हदबरारी और पत्थर नसब के बाद उन्होंने जमीन पर खूंटा गाड़ा था। आरोप है कि जितेन्द्र कुमार मिश्र तथा प्रवीण कुमार एवं रवीन्द्र कुमार निवासी नरसिंहपुर ने खूंटा उखाड़ दिया। विरोध करने पर उन्हें गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...