सुल्तानपुर, सितम्बर 17 -- सुलतानपुर। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गड़रियन राजापुर कोहरा निवासी आलोक कुमार की हत्या, बलवा और जानलेवा हमने के मामले की सुनवाई शीघ्र करने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है। पीड़ित पक्ष के वकील रवि शुक्ल ने बताया कि दो मार्च 2022 को हुई हत्या में मृतक के पिता रामराज से अजय मिश्र, आशुतोष मिश्र, अभिषेक, और माधव मिश्र पर मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला तृतीय एडीजे की कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन सुनवाई में देरी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...