सुल्तानपुर, नवम्बर 20 -- चांदा, संवाददाता। बुधवार की रात तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे युवक की हालत नाजुक हो गयी थी, उसकी गुरुवार की सुबह लखनऊ में दौरान मौत हो गई। स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र अरजो गांव के पास बुधवार रात बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी। बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा भर्ती कराया गया। युवक की पहचान अवधेश यादव पुत्र राजमणि यादव निवासी ग्राम बेलारामपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई थी। युवक सफीपुर अपनी बहन के घर से वापस चांदा आ रहा था। उसे चांदा से नोएडा रोजगार के लिए जाना था। घायल युवक की हालत नाजुक होने की दशा में जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था। जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। गुरुवार को घायल युवक क...