सुल्तानपुर, मई 18 -- सुलतानपुर, संववादाता। लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र में मलिकपुर से छतौना तक करीब एक किलोमीटर बन रही सड़क की गति बेहद धीमी है। सप्ताह भर में आधी सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। सड़क पर बिखरी गिट्टी राहगीरों के लिए मुसीबत बन रही है। इसी सड़क से होकर इस्लामगंज, करोमी, कुछमुछ, अहिरौली, वजूपुर, बरगदवा आदि गांव के लोग रोजाना आवागमन करते हैं। सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों का परेशानी हो रही है। वहीं, ठेकेदार निर्माण सामग्री समय से न मिलने की बात कह रहा हैं। जेई लोक निर्माण विभाग रामजी प्रसाद का कहना है कि, कई सड़कों का निर्माण चल रहा है, इस वज़ह से सामग्री पहुंचने में विलम्ब हो रहा है। जल्द हीं सड़क का निर्माण पूरा करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...