सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- भदैया। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा 18 सितंबर की सुबह शहर स्थित स्कूल पढ़ने के लिए घर से निकली थी। छुट्टी के बाद जब वह समय से घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। छात्रा की मां द्वारा थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि गांव का ही अर्पित पाल पुत्र रमेश पाल अपने मित्र दिल्ली निवासी अमित पाल के साथ मिलकर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। परिजनों को आशंका है कि छात्रा के साथ किसी अनहोनी की वारदात हो सकती है।पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल अखंड देव मिश्र ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर छात्रा को सुरक्षित घर...