सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- बल्दीराय, संवाददाता। धनपतगंज विकास खंड क्षेत्र के देहली बाजार स्थित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बुधवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आशा बहु आशा देवी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता मिश्रा ने बच्चों को भोजन से पहले साबुन से हाथ धोने के सही तरीके बताए और हाथ धोकर इसका महत्व भी समझाया। बच्चों को बताया गया कि हाथ धोने से मलेरिया, डायरिया, टाइफाइड, हैजा जैसे रोगों से बचाव होता है। प्रधानाध्यापक की देखरेख में चले इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। अंत में बच्चों ने हाथ धोकर स्वच्छता की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...