सुल्तानपुर, सितम्बर 9 -- सुलतानपुर। दुर्ग जंक्शन से सुलतानपुर जंक्शन तक स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है। ट्रेन संख्या 08763/64 का संचालन 13 सिम्बर से 30 नम्बर तक शनिवार व रविवार को चलेगी। ट्रेन से यहां के लोगों को मैहर व चित्रकूट के अलावा कानपुर तक के लिए भी यात्रा की जा सकती है। त्योहारी सीजन में अलग-अलग शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में इस ट्रेन को भी शुरू किया गया है। इस ट्रेन का ठहराव राजपुर, अस्लापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट धाम, कर्वी, अतरांव, बांदा, सागौल, भीमसेन, कानपुर सेंट्रल व लखनऊ स्टेशन पर होगा। ट्रेन में सेकेंड ऐसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकॉनमी एवं स्लीपर कोच की व्यवस्था रहेगी। सुलतानपुर से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे व दुर्ग से प्रत्येक शनिवार क...