सुल्तानपुर, जून 21 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ तहसील क्षेत्र के पीएम श्री विद्यालय शिवगढ़ में कंपोजिट विद्यालय केशवपुर में तैनात शिक्षक राकेश कुमार सिंह के सेवानिवृत होने पर उन्हें सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि शिक्षक सेवा निवृत्त कभी नहीं होता, बल्कि उसकी सेवाएं समाज को जीवन पर्यंत मिलती रहती है। शिक्षक समाज को सही दिशा देने का काम सदैव करता है और बच्चों को आगे बढ़ाने में उनका मार्गदर्शन करता है। मौके पर जेके तिवारी, द्वारिका प्रसाद यादव, राजेंद्र सिंह, राधेश्याम यादव, इंद्रभान, अमर बहादुर वर्मा, उदय राजपाल, अभिषेक शुक्ला, अजीत सिंह, मृदुला यादव, विनीत सिंह, राम मूर्ति आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...